मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना | Girls Rising Scheme By Shree Shivraj singh

Mukhaya Mantri balika scooty yojna details (मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना) , application process, eligibility

Mukhya mantri balika scooty yojna
Scooty yojna for madhya pradesh 12th merit girls

 

नमस्कार साथियों,

सरकारी अपडेट वेबपृष्ठ पर आपका स्वागत है। यदि आप एक विद्यार्थी छात्रा है और 12th class में है या फिर आपकी फ्रेंड, बहन जो कि 12th class में है तो आपके लिए आज का यह लेख बहुत उपयोगी साबित होने वाला है। आज के लेख के माध्यम से हम आपको आप जैसे विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित योजना मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के बारें में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेंगें।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष वार्षिक बजट पेश किया जाता है जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य तथा सामाजिक कल्याण के लिए विभिन्न विभागों के लिए बजट के माध्यम से धन आवंटित किया जाता है।

इसी दिशा में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में 1 मार्च 2023 को वार्षिक वित्तीय बजट पेश किया गया। इसी दिशा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए एक योजना की घोषणा की जिसे मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना नाम दिया गया। इसके अन्तर्गत 12th कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने (फर्स्ट रैंक) वाली छात्रा को योजना के तहत एक इलेक्ट्रिकल स्कूटी प्रदान की जायेगी।

जैसा कि हम जानते हैं कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए हर संभव प्रयास करती है ,जैसे कि नई शिक्षा नीति ,छात्रवृत्ति, मिड डे मील कार्यक्रम आदि। इन सबके माध्यम से सरकार शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने एवं शिक्षा प्रणाली को बेहतर करने एवं विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ावा देने एवं शिक्षा में लैंगिक अनुपात को कम करने का प्रयास करती है जिसके लिये काफी धन आवंटित किया जाता है।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देना है। साथ ही इस योजना का एक लाभ यह भी होगा कि इससे कक्षा में विद्यार्थियों के मध्य आपस में पढाई को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जिससे परीक्षा में विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।

इसके अलावा इस योजना का एक लाभ यह भी होगा कि होनहार छात्राओं को कॉलेज जाने में आसानी होगी। खासकर इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की वे छात्रायें जो परिवहन संसाधनों के अभाव में रेगुलर कॉलेज जाने से वंचित रह जाती है,लाभांवित होंगी।
चुँकि सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कूटी एक इलेक्ट्रिकल व्हीकल होगी जिससे छात्राओं का पेट्रोल का खर्च भी बचेगा।

ऐसी कई छात्रायें है जो परिवहन संसाधनों के अभाव के कारण कॉलेज में एडमिशन लेकर सिर्फ परीक्षा देने ही कॉलेज जाती है
इसके अलावा यह योजना गरीब छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है।

अक्सर यह देखा जाता है की समाज में लोगों की यह सोच होती है कि लड़कियों को लड़कों से कम ही पढ़ाया जाये।इस योजना का उद्देश्य इस तरह के भेदभाव को खत्म करना तथा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए जागरुकता बढा़ना हैं।

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य की लगभग पाँच हजार से अधिक बालिकाओं को जो स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त करेंगी, के लिए स्कूटी प्रदान करने की इस योजना की घोषणा की है। योजना का लाभ केवल बालिकाओं को होगा।

इस प्रकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन एवं बढ़ावा देनें की दिशा में सरकार का यह प्रयास सराहनीय है।
इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी, दोनों क्षेत्रों की बालिकायें लाभांवित होंगी।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त एवं होनहार बालिकायें ही भविष्य में देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी तथा इसमें इस योजना का योगदान उपयोगी साबित होगा।

हालांकि इस योजना की अभी घोषणा की गई है । सरकार द्वारा जल्द ही इस योजना का शुभारंभ किया जायेगा । तथा जल्द ही सरकार द्वारा योजना की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध करवायी जायेगी।

योजना का लाभ लेने के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन प्रक्रिया एवं पात्रता संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे साथ ही योजना से संबंधित अपडेट प्राप्त कर सकेंगे।

सरकारी अपडेट भी आपको समय समय पर इसी तरह की योजनाओं से संबंधित सभी प्रकार की अपडेट देता रहेगा ।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको लेख पसंद आया होगा तथा हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपके लिये उपयोगी साबित हुई होगी। इसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी अपडेट वेबपृष्ठ से जुड़े रहे एवं महत्वपूर्ण जानकारी मित्रों तक साझा अवश्य करें।।

धन्यवाद।।

Leave a Reply